‘शोध कार्य केवल एकेडमिक अचीवमेंट तक सीमित ना होकर राष्ट्र के उन्नति का कारक बने’ : डॉ गोपाल

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय के सभागार में पीएच.डी ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ गोपाल पाठक, कुलसचिव डॉ विजय कुमार सिंह ,डीन श्रीधर बी दंडीन, प्रोफेसर संजीव बजाज एवं पीएचडी कोऑर्डिनेटर डॉ राधा माधव झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर डॉ गोपाल पाठक ने कहा कि समाजोपयोगी योग्य गुणवत्ता युक्त शोध व अनुसंधान की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने सभी शोधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय प्रबंधन के द्वारा ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं । उत्तम व गुणवत्तायुक्त शोध कार्य के लिए सदैव क्वॉलिटी मेंटेन करने की आवश्यकता है। सरला बिरला विश्वविद्यालय का उद्देश्य विभिन्न विषयों में गुणवत्तायुक्त, समाजोपयोगी तथा उच्च पैरामीटर के आधार पर शिक्षा शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देना है। शोध कार्य केवल एकेडमिक अचीवमेंट तक सीमित ना होकर राष्ट्र के उन्नति का कारक बने।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय कुमार सिंह ने शोध की महत्ता एवं शोध कार्य पूर्ण कैसे करें ? इस पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में डेटा संग्रह करने के बहुत सारे जरिए हैं जिसमें हमें विवेक का प्रयोग करते हुए उचित व उपयोगी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा ताकि शोध के उद्देश्य को पूरा किया जा सके।

प्रोफेसर श्रीधर बी दंडिन ने विश्व विद्यालय में संचालित होने वाले पीएचडी प्रोग्राम के गाइडलाइंस को प्रस्तुत किया। पीएचडी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राधा माधव झा ने पीएचडी रजिस्ट्रेशन, कोर्स वर्क, टॉपिक सेलेक्शन, रिसर्च मथोडोलॉजी, प्रकाशन, सेमिनार एवम शोध निबंध लेखन आदि विषयों की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर सभी शोधार्थियों एवं शोध निदेशकों द्वारा अपने-अपने विषयों एवं टॉपिक से संबंधित परिचयात्मक सत्र आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ पूजा मिश्रा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ मेघा सिन्हा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सभी शोधार्थी ,शोध निदेशक एवं प्राध्यापकों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।
इस अवसर पर कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रबंधक अजय कुमार, नर्सिंग की प्रधानाचार्य डॉ सुबानी बाड़ा, डॉ संजीव कुमार सिन्हा ,डॉ संदीप कुमार,डॉ पार्थ पॉल, डॉ अमृता सरकार, डॉ संजीव कुमार, डॉ नित्य गर्ग,डॉ अदिति सिंह, प्रो राहुल वत्स, प्रो अशोक कुमार अष्ठाना,डॉ भारद्वाज शुक्ल, प्रवीन कुमार, राहुल रंजन, सुभाष नारायण शाहदेव, आदित्य रंजन आदि उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *