– सर्वसम्मति से हुआ बोकारो जिला इकाई का पुनर्गठन
– विष्णु शंकर मिश्र अध्यक्ष व श्रवण कुमार झा महासचिव बने
बोकारो। संपूर्ण विप्र समाज बोकारो जिला इकाई द्वारा रविवार को सेक्टर 6 डी स्थित बाबा निरंजन नाथ शिव मंदिर परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संपूर्ण विप्र समाज, बोकारो जिला इकाई का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया। संपूर्ण विप्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण ओझा मुकुल की विशेष उपस्थिति, प्रदेश महासचिव मृणाल कांत चौबे की अध्यक्षता व बोकारो जिला के महासचिव श्रवण कुमार झा के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। श्री मुकुल ने कहा कि झारखंड में 16 जिलों में संपूर्ण विप्र समाज संगठन कार्यरत है। जल्दी ही अन्य जिलों में भी संगठन का विस्तार किया जायेगा। संपूर्ण विप्र समाज राष्ट्रीय स्तर पर भी संगठन के रूप में कार्य करे इसके लिए प्रयास जारी है।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन से हुई। प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण ओझा मुकुल ने पुनर्गठित कार्यकारिणी समिति के नामों की घोषणा की। नई कमिटी में अध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर दूबे, उपाध्यक्ष हेमंत पाठक व अजय चौबे, महासचिव श्रवण कुमार झा, संगठन महासचिव बबलू पांडेय, सचिव अरुण पाठक, नारायण उपाध्याय व बिरेन्द्र चौबे, सह सचिव उग्रनाथ झा, कोषाध्यक्ष अक्षय दूबे, सह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय व मीडिया प्रभारी रामकृष्ण त्रिपाठी बनाए गये हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री शशिभूषण ओझा मुकुल व महासचिव मृणाल कांत चौबे ने नयी कार्यकारिणी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि आनेवाले समय में संगठन और मजबूती के साथ कार्य करेगा।
नये अध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्र ने कहा कि उनकी कोशिश होगी सभी के सहयोग से संगठन को मजबूती के साथ चलाएं और जनहित से जुड़े कार्य करें। महासचिव श्रवण झा ने परशुराम मंदिर निर्माण में सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में भावी कार्ययोजनाओं की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जायेगी। धन्यवाद ज्ञापन यू एन उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर राजेश्वर द्विवेदी, शैलेंद्र कुमार तिवारी, शीतल समीर चौबे, बबलु पांडेय, अजय कुमार चौबे, मुरलीधर पांडेय, तुसी पांडेय, कुमार दिव्यांश, डीके झा, श्रृषिकेश चौधरी, मीनाक्षी चौबे, अनूप कुमार चौबे, अर्पिता प्रियदर्शिनी, मीनू चौबे, संध्या द्विवेदी, इंद्रावती दुबे, रेखा झा, नेहा मिश्रा, सुलेखा पांडेय, प्रिया चौबे, दुर्गा नंद झा, अमरनाथ झा, डॉ यूसी झा, अरविन्द शुक्ला, रवि चौबे, मनोज पाण्डेय, सुनील झा, गजेन्द्र तिवारी, नूपुर कुमारी, रंभा चौबे, संगीता मिश्रा, संयुक्ता पांडेय, अनुज पांडेय, नागेन्द्र तिवारी, विजय कुमार त्रिपाठी, कुन्दन कुमार उपाध्याय, विनय मिश्रा, श्रीनाथ मिश्रा, कैलाश पति पाण्डेय, अशोक मिश्रा, बिपुल कुमार चौबे आदि उपस्थित थे।