ईएसएल ने कुपोषण से लड़ने के लिए न्यूट्री गार्डन्स विकसित किया

बोकारोः वेदांता ग्रुप कंपनी- ईएसएल स्टील लिमिटेड ने समुदाय में कुपोषण के उन्मुलन के लिए अपने नंदघरों में 270 न्यूट्री गार्डन्स और गृह वाटिकाएं विकसित की हैं। इस पहल के तहत फल और सब्ज़ियां उगाए जाते हैं और इन्हें महिलाओं और बच्चों को उपलब्ध कराया जाता है ताकि सेहतमंद आहार के सेवन से वे स्वस्थ रह सकें और उनमें कुपोषण की समस्या को दूर किया जा सके।
इस प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए ईएसएल ने अपने नंदघरों में एक न्यूट्रिशन गार्डन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया, इस अववसर पर चंदनकियारी थाना के सब-इंस्पेक्टर आर. एन सिंह, आईसीडीएस अधिकारी वीना देवी और उषा कुमारी तथा ईएसएल की सीएसआर टीम मौजूद थी।
चंदनकियारी ब्लाॅक में तीन सर्वश्रेष्ठ न्यूट्रिशन गार्डन्स और गृह वाटिकाओं की समीक्षा की गई और इन्हें पुरस्कार दिया गया।

आईसीडी अधिकारी वीना देवी ने कहा, ‘‘आंगनवाड़ी में न्यट्रीगार्डन की अवधारणा नंदघर में आंगनवाड़ी के साथ बातचीत के बाद शुरू हुई। अब सभी सरकारी योजनाओं जैसे पोषण माह, गोद भराई, मुंह झूठी, हैण्ड वाॅश आदि का आयोजन नंदघर में किया जाता है। यह महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए वेदांता की बेहतरीन पहल है।’’

इस अवसर पर आशीष रंजन, प्रधान-सामुदायिक संबंध ने कहा, ‘‘हम पोषक आहार के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण के उन्मूलन के लिए प्रयासरत हैं, इसके लिए नंदघरों में न्यूट्री गार्डन्स और गृह वाटिकाओं में सब्ज़ियां और फल उगाकर उन्हें उपलब्ध कराए जाते हैं। इस तरह की पहलों के माध्यम से समाज कल्याण के लिए काम करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। आने वाले समय में भी हम सुनिश्चित करेंगे कि ईएसएल समुदाय की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए कल्याण कार्यों में सक्रिय रहें।’’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *