ईएसएल ने नंदघर फ्रंटलाइन वर्करों को किया सम्मानित

बोकारो। वेदांता ग्रुप की कम्पनी और देश के प्रमुख इस्पात उत्पादक ईएसएल स्टील लिमिटेड ने नंदघर फ्रंटलाइन वर्करों के उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन के लिए चन्दनकियारी ब्लाॅक के नंदघर दास टोले में एक सम्मान एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। फ्रंटलाइन वर्करों को यह सम्मान समुदाय के विकास में अथक योगदान के लिए दिया गया।
नंदघर के वर्करों के इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता डाॅ. श्रीनाथ, पीएचसी, चन्दनकियारी और पुलिस प्रभारी श्री राजनारायण सिहं, लेडी सुपरवाइजर, चन्दनकियारी ब्लाॅक ने की। आयोजन में कुल 60 प्रतिभागी थे और चंदनक्यारी के सभी 25 नंदघरों को शामिल किया गया। समारोह के सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करने के साथ इसे बहुत सफल बनाया।
इस अवसर पर बोलते हुए ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ पंकज मल्हान ने कहा, ‘‘ईएसएल स्टील लिमिटेड सदा सामुदायिक हित को सर्वोपरि मानती है। लेकिन ऐसा कोई सामुदायिक कार्य अन्य लोगों के साथ नंदघर के फ्रंटलाइन वर्करों के सहयोग से ही संभव होता है। इसलिए उनके सम्मान के एकमात्र मकसद से ईएसएल स्टील लिमिटेड सम्मान एवं पुरस्कार समारोह आयोजित करती रही है और ये आयोजन खूब सराहे गए हैं। इस बार का आयोजन एचपीपीआई की मदद के बिना मुमकिन नहीं होता और मैं ईएसएल सीएसआर टीम के प्रत्येक सदस्य की ओर से उन्हें धन्यवाद देता हूं। साथ ही, मैं आशा करता हूं कि इस तरह के नेक काम से हम हमारे समुदाय का निरंतर विकास करेंगे।’’
श्रीनाथ, सीएचसी प्रभारी चन्दनकियारी ने कहा कि हमारे प्रखण्ड में वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के द्वारा कार्य किए जा रहे जिनमें से ‘नंद घर’ से आंगनवाड़ी का सौन्दर्य अच्छा लग रहा है। साथ ही सेविका, सहायिका आगे आकर स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता पर कार्य कर रही हैं।’’
आर एन सिंह थाना चन्दकियारी एसआई ने कहा कि ‘‘नंद घर’’ से बहुत अच्छा कार्य हो रहा है जैसे बागीचा (सब्जी वाला) लगाया गया है जिससे परिवार को शुद्ध सब्जी मिले, और नंद घर के इस तरह के कार्य में हमारा सहयोग रहेगा।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *