चंद्रपुरा। दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र में कार्यरत 5 डीवीसी कर्मियों की सेवानिवृत्ति 31 नवंबर की संध्या हो गई। यहां की इकाई 7 – 8 के सम्मेलन कक्ष में इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि ऐसे ही कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों के कठोर परिश्रम के कारण डीवीसी आज 75 साल पूरा कर आगे बढ़ रहा है।
डीवीसी की स्थापना काल के समय या उसके बाद कई संस्थान बने किंतु अधिकांश संस्थान या तो समाप्त हो गए या उनके नाम बदल दिए गए, किंतु हमारे देश में डीवीसी एक ऐसा संस्थान है जो 75 साल तक मुस्तैदी से खड़ा रहा और आज भी यह संस्थान अग्रेतर विकास करने की ओर बढ़ा हुआ है । डीवीसी देश के उत्थान में अहम योगदान दिया है। यह सभी उपलब्धियां हमारे पूर्वर्ती डीवीसी कर्मियों के ही कारण हुई है । हम चाहते हैं कि उनके द्वारा स्थापित कृतियों को आगे बढ़ाते रहें।
सेवानिवृत्त कर्मियों गणेश नोनिया, शिवनंदन कुमार , मोहम्मद शमी आलम, मोती मांझी, रास बिहारी यादव और उनके परिजनों ने भी डीवीसी के उत्थान में अपनी योगदान की भूमिका का विशेष वर्णन किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक प्रशासन श्री टी टी दास, दिलीप कुमार, अजय कुमार सिंह , सतीश टोप्पो, फिरदौस अकरम, मिथिलेश सिन्हा, एमके झा, अशोक कुमार चौबे , अनिल कुमार, के एन सिंह आदि ने भी समारोह को संबोधित किया। सेवानिवृत्त कर्मियों को गुलदस्ता व उपहार भेंट कर मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया। समारोह का संचालन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।