कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन की शुरुआत शानदार रही. शूटिंग में भारत के लिए इकट्ठे दो मेडल आए. महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड पर निशाना साधा, जबकि उनकी हमवतन अंजुम मौदगिल को सिल्वर मेडल मिला. फाइनल में तेजस्विनी ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ 457.9 अंक हासिल किए, जबकि अंजुम (455.7 अंक) दूसरे स्थान पर रहीं. इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज स्कॉटलैंड की सियोनाइड मैकिनटोश (444.6) को मिला. तेजस्विनी का मौजूदा कॉमनवेल्थ में यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर मेडल जीता था.
शूटिंग में भारत के कुल पदकों की संख्या 14 हो गई है, जिनमें 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं. वेटलिफ्टिंग में भी भारत ने 5 गोल्ड मेडल जीते हैं.
भारत के खाते में अब तक कुल 33 मेडल आ चुके हैं. वह 15 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है.