चंद्रपुरा में प्रभात फेरी के बाद राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव अभियान एवं झंडा दिवस समारोह संपन्न

चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा 19 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव अभियान एवं झंडा दिवस शुक्रवार के पूर्वांहन प्रभात फेरी होने के बाद संपन्न हो गया। प्लांट के मुख्य द्वार के समक्ष शुक्रवार को पूर्वाहन डीवीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी के कैडर आदि इकट्ठा होकर प्रभात फेरी निकाला। प्रभातफेरी डीवीसी के बाजार एवं कॉलोनियों का भ्रमण करते हुए पुनः मुख्य गेट के समक्ष आकर संपन्न हुआ।
इस बीच सभी लोग भारत माता की जय सहित कई सद्भावना स्लोगन का उच्चारण कर रहे थे । इस अवसर पर मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय, मुख्य अभियंता देवब्रत दास , उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास, केके सिंह, संजय कुमार, दिलीप कुमार, सुजीत कारक , अनिल कुमार सिंह, मानवेंद्र प्रियदर्शी, सुजय भट्टाचार्य, दिलीप कुमार, सहित कई विद्यालय के प्राचार्य आदि प्रभात फेरी में शामिल हुए।
कार्यक्रम के तहत विगत 19 नवंबर से निबंध लेखन प्रतियोगिता , पेंटिंग प्रतियोगिता , सेमिनार, समूह गान प्रतियोगिता , लघु नाटक, नृत्य प्रतियोगिता, कार्यक्रम का आयोजन चंद्रपुरा के सभी विद्यालयों में किया गया था । इन कार्यक्रमों में कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *