# 1101 कलश के साथ निकली भव्य यात्रा ।
चिन्मया मिशन चास, भोजपुर कॉलोनी स्थित श्री रामदूत हनुमान मंदिर के तत्वाधान में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। चास- बोकारो की 1101 माताओं बहनों ने अपने सर पर कलश रखकर पूरे भक्ति भाव से गरगा नदी के बड़े पुल के पास से भोजपुर कॉलोनी, रामदूत हनुमान मंदिर तक कलश यात्रा की।
ज्ञातव्य हो की श्री राम दूत हनुमान जी के प्राणप्रतिष्ठा का प्रथम वार्षिक महोत्सव का आयोजन धूमधाम से हो रहा है साथ ही शिव मंडप भोजपुर कॉलोनी में श्रीमद् भागवत के कृष्ण लीला प्रसंग पर दिनांक 2 अप्रैल 2023 से दिनांक 8 अप्रैल 2023 तक सायं 6:30 से 8:30 तक साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ प्रवचन का कार्यक्रम है ।इस भागवत ज्ञान के हेतु कलश यात्रा का आयोजन किया गया । चिन्मय मिशन एवं आसपास के हजारों लोगों ने कलश यात्रा में जय श्री राम, जय हनुमान, धर्म की जय हो आदि जयकारों के साथ सनातन धर्म का जय जयकार किया।
कलश यात्रा में चिन्मय मिशन, गोवा के आचार्य स्वामी सुघोषानंद सरस्वती, चिन्मय मिशन चास के आचार्य स्वामी राघवानंद सरस्वती जी एवं चास बोकारो चिन्मया मिशन परिवार के हजारों सदस्यों ने कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वामी राघवानंद जी ने सभी नगर वासियों का आवाहन किया है की आज से होने वाले भागवत ज्ञान यज्ञ में अधिकाधिक संख्या में नगर वासी शामिल होकर, ज्ञान अर्जन कर पुण्य के भागी बने एवं भगवान कृष्ण के मधुर लीला चरित्र का श्रवण करें। साथ ही समाज मे प्रेम, भाई चारा एवम सद्भावना का दूत बने। चिन्मय मिशन के आचार्य स्वामी राघवानंद जी ने कलश यात्रा के सफल आयोजन के लिये स्थानीय प्रशासन , सभी भक्तों नगर वासियों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
संगीतमय भागवत प्रवचन ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ जिला एवम सत्र न्यायाधीश रंजना अस्थाना , स्वामी संबोधनंद सरस्वती एवम स्वामी राघवानंद सरस्वती ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस शुभ असवर पर गणमान्य अतिथियों के साथ साथ सुमन सुहारारिया, सुनील कुमार तिवारी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, बिपिन बिहारी मिश्रा, पंकज कुमार मिश्रा, सुशील जायसवाल, संदीप तिवारी सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।