चिन्मय विद्यालय बोकारों के 20 से अधिक छात्र छात्राओं ने नीट – 2023 में मारी बाजी

चिन्मय बोकारो का रनित राॅय आल इंडिया रैंक 1305 के साथ अव्वल (कैटगेरी रैंक-338 , सामान्य श्रेणी में 1305)
नीट 2023 की परीक्षा में चिन्मय विद्यालय बोकारों के छात्र छात्राओं का काफी उम्दा प्रदर्शन रहा है। 20 से अधिक छात्र छात्राओं ने अखिल भारतीय स्तर पर शानदार स्थान प्राप्त किया है। इस विद्यालय के रनित राय को अखिल भारतीय स्तर पर सामान्य श्रेणी में 1305 वाॅं स्थान प्राप्त किया है तथा उनका कैटेगरी रैंक – 338 है। रनित राॅय को फिजिक्स में 99.7475 परसेंटाइल , केमेस्ट्री में 99.8534, वायोलोजी में 99.9417 परसेंटाइल प्राप्त किया साथ ही इस मेधावी छात्र ने जेइइ मेंस मे भी 99 परसेंटाइल से सफलता प्राप्त कि है।
इसी विद्यालय की अंजलि को सामान्य श्रेणी में 6159 रैंक मिला है एवं भाविका को 6582 रैंक प्राप्त हुआ हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक 20 से अधिक छात्र-छात्राएॅ उल्लेखनीय स्थान प्राप्त कर चुके हैं जिनमें से कुछ के नाम इस प्राकर हैं
  छात्रो के नाम आॅल इंडिया रैंक         कैटेगरी रैंक
  रनित राॅय 1305 338
  अंजलि 6159 5025
  भाविका 6542 3407
  याशिका 12500 5759
  स्वर्णिका पारुल 14449 5892
  सुमन 17323 7176
  वैभव 17542

7676

इन सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि सभी प्रतिभावान छात्र जिन्होंने नीट 2023 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है, उन्हें एवं उनके अभिभावक को हार्दिक बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं उन्होंने कहा कि आगामी सभी परीक्षाओं में विद्यालय के छात्र। बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। इसकी मुझे पूरा विश्वास है। आने वाले समय ये छात्र चिकित्सा के क्षेत्र मे कुछ नया शोध कर भारत वर्ष को सफलता कि नई शिखर पर स्थापित करेगें। ज्ञात हो कि निट में चिन्मय विद्यालय बोकारो मे प्रत्येक वर्ष सफलता के नइ उचाईयो को प्राप्त किया है।  साथ ही मैं सभी शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं। जिनके प्रयास से विद्यालय के छात्र रनित राॅय, अंजली, भाविका एवं वैभव ने अखिल भारतीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
परम पूज्य स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती आचार्या चिन्मय मिशन बोकारो, बिश्वरूप मुखोपाध्याय अध्यक्ष, महेश त्रिपाठी सचिव, आर एन मलिक कोषाध्यक्ष, नरमेन्द्र कुमार, देव ज्योति बराल, श्रीमती लीला सिंह, विभाष चंद्रा, कुमोद रंजन सिंह, संजीव सिंह, एस एन झा एवं सभी शिक्षकों ने इन सफल छात्र-छात्रों को हार्दिक बधाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की  कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *