जनवादी लेखक संघ द्वारा प्रेमचंद जयंती पर  एक दिवसीय साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित

बोकारो : वरिष्ठ साहित्यकार एवं जलेस, बोकारो के अध्यक्ष ललन तिवारी की अध्यक्षता और अजय यतीश के संचालन में रविवार को चंदवा डीह, दुग्दा स्थित विरियो पब्लिक स्कूल में  जनवादी लेखक संघ, बोकारो ने प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके प्रथम सत्र में ‘कफन’ कहानी का पाठ कर उस पर समालोचनात्मक विचार – विमर्श हुआ और द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।

युवा कवयित्री डा सुजाता ने कहानी का पाठ किया, जिसके बाद कुमार सत्येन्द्र, एच एल अलकहा, गोपाल प्रसाद, डा परमेश्वर भारती, रामानंद सिंह, दयानंद बटोरी तथा एस एन कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये।

दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन की शुरुआत खोरठा एवं हिंदी के चर्चित कवि शांति भारत ने हास्य – व्यंग्य खोरठा कविता ‘सरकारी हस्पताल’  सुनाकर की। शशिकांत तिवारी, एस एन कुमार, एच एल अलकहा, अजय यतीश, महेंद्र महतो, कावेरी, ललन तिवारी आदि ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।

इस अवसर पर छोटानागपुर महाविद्यालय के प्राचार्य, चंद्रपुरा प्रखंड प्रमुख, केष्टो रविदास, किरण देवी, आर पी सिंह, जितेंद्र कुमार आदि दुग्दा के कई साहित्यकार व बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *