बोकारो। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बीती रात सेक्टर 6डी स्थित बाबा निरंजननाथ शिव मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव सह भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यू एन झा के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में बोकारो के सुप्रसिद्ध गायक अरुण पाठक ने ‘बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके बृजबाला…’, ‘बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे…’, ‘श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम…’, राग अड़ाना पर आधारित गीत ‘राधिके तूने बंसरी चुराई…’ व महाकवि विद्यापति की रचना ‘माधव कते तोर करब बड़ाई…’ की भावपूर्ण प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को आकर्षित किया। ढोलक गोपाल मिश्रा ने संगति की। यूएन झा ने बताया कि इस वर्ष कोरोना के कारण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन नहीं हुआ। सादगी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर इसबार पूजन व भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।