# स्वदेशी मेला में संगीत संध्या में कलाकारों ने बांधा समां
बोकारो : बोकारो के सेक्टर 4 मजदूर मैदान में जारी इस्पातांचल स्वदेशी स्वावलंबन मेला के दूसरे दिन स्वरागिनी म्यूजिकल ग्रुप के तत्वावधान में गुरुवार की शाम संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक अरुण पाठक ने ‘मेरा प्यार वो है… ‘, ‘जाने बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है… ‘, ‘प्रेम के पुजारी हम हैं रस के भिखारी… ‘ व गायिका कमलेश्वरी एवं रागिनी सिन्हा के साथ ‘ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आंख में भर लो पानी…’ की सुमधुर प्रस्तुति से समां बांध दिया। रमण चौधरी ने ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है… ‘, ‘हम तुमसे जुदा होके… ‘, ‘दिल क्या करे जब किसी को… ‘, गुलाम ने ‘पर्दा है पर्दा… ‘, ‘जग घुमिया.. ‘, कमलेश्वरी ने ‘आओ हुज़ूर तुमको सितारों में ले चलूं.. ‘, ‘जुबी जुबी… ‘, अशोक सिंह ने ‘समां है सुहाना…’ व कमलेश्वरी के साथ युगल गीत ‘आप के आ जाने से…’, के पी सीनियर ने ‘तेरे दर्द से दिल आबाद रहा… ‘, डॉ ओम प्रकाश त्रिवेदी ने ‘जाने हम सड़क के लोगों से…’, ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं… ‘, कृष्णा व रॉपी ने ‘किसी से तुम प्यार करो… ‘ सुनाकर श्रोताओं को आनंदित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन ओम प्रकाश उर्फ छोटू ने तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन रागिनी सिन्हा अंबष्ठ ने किया।