#डीवीसी चंद्रपुरा के अस्पताल में रक्तदान शिविर में 21 लोगों ने रक्तदान किया।
चंद्रपुरा । डीवीसी चंद्रपुरा के अस्पताल में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बोकारो के सहयोग से मंगलवार को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 21 लोगों ने रक्तदान किया ।
मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान अजय कुमार दत्ता ने शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया। अपने संबोधन में श्री दत्ता ने कहा कि समाज में जितना ब्लड की जरूरत है उतना ब्लड बीमार लोगों को प्राप्त नहीं होता है । इसके कारण हम कमजोर पढते जाते हैं । उन्होंने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग रक्त दान करें ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को भी हम रक्त के अभाव के कारण होने वाले नुकसान से बचा सकें । इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर के पी सिंह ए के श्रीवास्तव , परमबीर कुमार, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चिकित्सक डॉ यू महंती आदि उपस्थित थे ।
डीवीसी अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर के पी सिंह, डॉक्टर एके श्रीवास्तव, चिकित्सक डॉ परमवीर कुमार , डॉक्टर अनुपम सिंहा , संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह ,अक्षय कुमार ,कौशलेंद्र कुमार, दीपक कुमार सिंह ,दिलीप कुमार, महापात्रा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान सहित 21 लोगों ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चिकित्सक डॉक्टर यू महंती, राज कुमार महथा, रंजन कुमार , बी डी सिंह, मुजीब खान , दिलीप कुमार आदि मौजूद थे ।