# साई मंदिर में संगीत संध्या में कलाकारों ने बांधा समां
बोकारो: सेक्टर 6 बी स्थित साईं मंदिर में शनिवार की शाम श्री साईं अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध तबलावादन पं. बच्चनजी महाराज के संयोजन में साईमंदिर के प्रमुख राकेश श्रीवास्तव के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने शास्त्रीय गायन, भजन व नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियों से संगीत प्रेमियों को आनंदित किया।
कार्यक्रम में गया घराने के वरिष्ठ शास्त्रीय गायक पं कृष्ण मोहन पाठक ने ध्रुपद धमार सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रताप नारायण सिंह, दीप नारायण गोस्वामी व मिलन गोस्वामी ने शास्त्रीय गायन, सीमा सिंह ने शिव भजन, अरुण पाठक ने ‘ज्योत से ज्योत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो….’ व मैथिली नचारी ‘पूजा के हेतु शंकर आयल छी हम पुजारी…’, उमेश कुमार झा, प्रमोद कुमार, चंद्र कांत शर्मा ने भजन, शंकर कुमार, श्रीधर चौबे ने एकल तबला वादन, आदित्य राज ने गिटार वादन व रजनी पाढी व उनकी शिष्याओं ने भरतनाट्यम नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति से श्रोताओं की प्रशंसा पाई।
कार्यक्रम में तबले पर पं. बच्चनजी महाराज व दीप नारायण गोस्वामी एवं हारमोनियम पर उमेश कुमार झा व मिलन गोस्वामी ने संगति की। मंच संचालन पं. बच्चन महाराज ने और अंत में धन्यवाद ज्ञापन राकेश श्रीवास्तव ने किया।