# सेक्टर 6 बी साईं मंदिर के स्थापना दिवस पर भजन संध्या आयोजित
बोकारो : सेक्टर 6बी स्थित साई बाबा मंदिर में 20वां साई बाबा स्थापना दिवस सोमवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। साई बाबा मंदिर में पूजा, अर्चना, हवन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पूजनोत्सव कार्यक्रम में कांकर आरती, मंगल स्नान, दोपहर आरती, सूर्यास्त आरती, संध्या आरती, संध्या भजन, महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक अमरजी सिन्हा, अरुण पाठक, शशि, काशी नाथ गुप्ता आदि ने भजन प्रस्तुत कर भक्ति रस की धारा प्रवाहित कर दी। अमरजी सिन्हा ने साई भजन के बाद ‘मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तुम्हारे आऊं… ‘, ‘राधे राधे… ‘, अरुण पाठक ने ‘शिर्डी वाले साईं बाबा… ‘, ‘ज्योत से ज्योत जगाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो… ‘, मैथिली में भगवती वंदना ‘जय जय भैरवि असुर भयाउनि… ‘, मैथिली नचारी ‘बाबा नेने चलियौ हमरो अपन नगरी… ‘ व ‘पूजा के हेतु शंकर आयल छी हम पुजारी… ‘ सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में ढोलक पर आर्यन व कीबोर्ड पर रोहित ने संगति की।
मंदिर के प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर परिसर में 7 अगस्त के दिन ही पूर्व के वर्षों में शनि भगवान, गणेश जी, दत्तात्रेय जी, मां संतोषी जी, लक्ष्मी नारायण मंदिर, द्वारिका माई, चावड़ी, श्री चित्रगुप्त मंदिर की स्थापना की गयी थी। स्थापना दिवस कार्यक्रम की सफलता में राकेश श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, प्रमोद उपाध्याय, अंशु पांडे, सतीश महतो, प्रशांत सिंह, शोभा साह, जितेंद्र गुप्ता, दिलीप शर्मा, श्याम प्रकाश, अरुण जी, प्रभु यादव, युधिष्ठिर का सहयोग रहा।