डीपीएस बोकारो के चार विद्यार्थियों को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता

बोकारो। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो के चार विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) की प्रवेश परीक्षा 2023 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के छात्र हार्दिक श्री ने रैंक 13 व मयंक ने रैंक 18 तथा छात्रा अनु वंशिका ने रैंक 33 एवं अनुप्रिया ने रैंक 129 हासिल कर अपने विद्यालय और शहर का नाम रौशन किया है। अब ये विद्यार्थी डिजाइनिंग में स्नातक की पढ़ाई कर रचनात्मकता के क्षेत्र में अपना करियर संवारेंगे।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने राष्ट्रस्तरीय इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अपने विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि पर प्रसन्ना व्यक्त की है। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि डीपीएस बोकारो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। स्वस्थ एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के वातावरण में बच्चों को ऐसी शिक्षा प्रदान की जाती है, जिससे कि उनमें बहुआयामी प्रतिभा व कौशल का विकास हो सके। फैशन डिजाइनिंग और तकनीक के क्षेत्र में भी करियर और उज्जवल भविष्य की असीम संभावनाएं हैं।

उल्लेखनीय है कि हाल के कुछ वर्षों में फैशन डिजाइनिंग को लेकर छात्रों के अभिभावकों के विचारों में भी खुलापन आया है। युवा एनआईएफटी में प्रवेश लेकर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। निफ्ट के स्नातक पाठ्यक्रमों में एक्सेसरी डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, निटवेयर डिजाइन, लेदर डिजाइन और टेक्सटाइल डिजाइन, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं। एनआईएफटी की पढ़ाई बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, दमन, गांधीनगर, हैदराबाद, जोधपुर, कांगड़ा, कन्नूर, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, पटना, पंचकुला, रायबरेली, शिलांग और श्रीनगर में होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *