डीवीसी चंद्रपुरा कर्मियों ने सुरक्षा एवं स्वास्थ्य प्रतिज्ञा का लिया संकल्प 

चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र में पदस्थापित डीवीसी के अधिकारी,  कर्मचारी एवं अन्य कर्मियों ने 52 वां सुरक्षा दिवस /सप्ताह अभियान के तहत शनिवार को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य प्रतिज्ञा का संकल्प लिया । 4 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित होने वाले 52 वां  संरक्षा दिवस / सप्ताह अभियान के  अवसर पर मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने हिंदी में और मुख्य अभियंता परिचालन देवव्रत दास ने अंग्रेजी में सभी कर्मियों को शपथ दिलाया।
कर्मियों ने सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा लिया कि वे अपने आप को सुरक्षा,  स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के बचाव के प्रति समर्पित रहेंगे और नियमों विनियमों एवं कार्य विधियों के पालन हेतु यथाशक्ति प्रयत्न करेंगे और निश्चित रूप से इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरणादायक अभिवृत्तियों एवं आदतों का विकास करेंगे।  कर्मियों ने पूर्ण रूप से माना कि दुर्घटनाएं और बीमारियां अर्थव्यवस्था को दुर्बल बनाती है तथा वह विकलांगता मृत्य एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है एवं संपत्ति की क्षति , सामाजिक कष्ट और पर्यावरण की निकृष्ट होने का कारण बनती है।
कर्मियों ने अपने परिवार , संगठन , समाज एवं राष्ट्र हित में दुर्घटनाओं , बीमारियों की रोकथाम और पर्यावरण के बचाव के लिए हर संभव प्रयास करने का प्रतिज्ञा लिया है । इस अवसर पर मुख्य अभियंता पीके मिश्रा , उप मुख्य अभियंता
केके सिंह , अजीत कुमार , राजीव ओझा , अधीक्षण अभियंता संजय कुमार,  डॉक्टर परमवीर कुमार, महादेव प्रसाद ठाकुर,  सुजीत कुमार , अशोक कुमार चौबे अक्षय कुमार आदि ने भी शपथ लिया। प्रतिज्ञा लेने से पूर्व मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान ने नेशनल सेफ्टी डे ध्वज का ध्वजारोहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *