चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम ( डीवीसी) के 75 वेन स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर यहां के डीवीसी + 2 उच्च विद्यालय के मैदान में सोमवार को आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल मैच में चंद्रपुरा की टीम ने पड़रिया की टीम को एक गोल से पराजित कर फुटबॉल मैच पर विजय हासिल कर लिया ।
शुरुआती दौर में पड़रिया की टीम ने घटियारी की टीम को एक गोल से पराजित कर फाइनल मैच में अपना स्थान बनाया । दूसरी पारी में चंद्रपुरा की टीम ने तिरंगा की टीम को एक गोल से पराजित कर फाइनल मैच में अपना स्थान बनाया।
पड़रिया और चंद्रपुरा की टीम फाइनल मैच खेला और चंद्रपुरा की टीम ने पड़रिया की टीम को एक गोल से पराजित कर विजय हासिल किया ।
इस अवसर पर चंद्रपुरा के मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान अजय कुमार दत्ता ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डीवीसी अपने स्थापना काल से आज 75 साल पूरा करने जा रहा है । इतनी लंबी आयु डीवीसी की हुई और आज भी यह संस्थान उच्चतर शिखर पर जाने को तैयार है। इसके लिए डीवीसी के कर्मियों और आसपास के क्षेत्र के निवासियों का बहुत बड़ा सहयोग है । उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना डीवीसी इतनी मजबूती से आगे नहीं बढता। उन्होंने इसके लिए सभी लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि पिछले 75 साल के दौरान डीवीसी काफी उतार-चढ़ाव देखा है और संघर्षपूर्ण स्थिति में भी आगे बढ़ता गया है।
उन्होंने कहा कि देश के विकास में डीवीसी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। खास करके पावर सेक्टर में डीवीसी देश के लिए काफी सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार, राजीव रंजन, सीएसआर के प्रबंधक विपिन कुमार सिन्हा , उपनिदेशक रविंद्र कुमार ,अक्षय कुमार ,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव , रामजी रजक, रवि रंजन सिंह, राम कुमार दुबे, अनिल गुप्ता , बिगन महतो, फखरुद्दीन, जुबेर, आदि उपस्थित थे।
मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान ने विजेता और उपविजेता टीम के सदस्यों को ट्रॉफी प्रदान किया । इसके अलावा चारों टीम को मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया । आयोजित फुटबॉल मैच में जगदीश महतो, नंदलाल रजवार और राजवीर टुड्डू ने रेफरी की भूमिका निभाया । उद्घोषक के रूप में राम अवतार मंडल ने मैच की आंखों देखी हाल दर्शकों को सुनाया ।