चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह सोमवार को संपन्न हो गया । इस अवसर पर यहां आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को यहां की इकाई 7 – 8 के सम्मेलन कक्ष में सोमवार को आयोजित एक समारोह में डीवीसी प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
विगत 31 अक्टूबर से 6 नवंबर 2022 तक आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के संपन्न समारोह में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान श्री अजय कुमार दत्ता ने अक्षय कुमार, रामजी रजक, पंकज कुमार सिंह , ए के चंद्रशेखर को और मुख्य अभियंता परिचालन श्री सुनील कुमार पांडेय ने श्री पीसी साहू श्री टी टी दास, एस भट्टाचार्य, दिलीप कुमार, एकरामुल हक, दिलीप कुमार, शशि कांत, को और उप महाप्रबंधक प्रशासन श्री टी टी दास ने मौसमी गोराई , रिशोंन मरही, जानहवी सिंह, चंद्रकांत सिंह, खुशी कुमारी, कुमारी कंगना, स्नेहा राज , आदिति सिंह को पुरस्कृत किया।
समारोह का संचालन प्रबंधक अनिल अनिल कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त निदेशक सतर्कता राजकुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर उप मुख्य अभियंता श्री एस के शर्मा, श्री पीसी साहू, केके सिंह, उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास, संजीव कुमार , सुजीत कारक, के एम प्रियदर्शी , मनोज कुमार, मोहम्मद इम्तियाज सुमन कुमार आदि उपस्थित थे।