चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र में पदस्थापित डीवीसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सोमवार को यहां की इकाई 7 – 8 स्थित मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान के कार्यालय में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय और मुख्य अभियंता सामान्य पवन कुमार मिश्रा ने हिंदी में कार्यालयी कार्य करने पर चेक के माध्यम से प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मानित किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों में उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास, पीके झा, अक्षय कुमार, रविंद्र कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार ठाकुर , बाबूलाल कुमार, प्रकाश कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, बसंत कुमार महापात्रा, कार्तिक महतो, प्रदीप कुमार शामिल है। समारोह का संचालन सहायक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रीति जय चौधरी, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।