चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र की इकाई 7 – 8 के सम्मेलन कक्ष में मंगलवार की शाम डीवीसी के चार कर्मी शैलेश कुमार, रवि भूषण मिश्रा, विश्वजीत घोष राय, और लक्ष्मण सिंह को इनके सेवानिवृत्ति के बाद विदाई सह सम्मान समारोह में इन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने सेवानिवृत्त डीवीसी कर्मियों और उनके परिवार को बधाई दी और उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना की। पांडेय ने समारोह के संबोधन में कहा कि डीवीसी परिवार की उत्कृष्टता से ही डीवीसी उत्कृष्ट हुआ है । 75 साल के इस संस्थान के उत्थान के लिए हम डीवीसी परिवार हमेशा प्रयत्नशील रहे हैं। यही कारण है कि यह संस्था ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि डीवीसी के पूर्व कर्मियों का ही कर्तव्यनिष्ठा का फल है कि डीवीसी मजबूती से उन्नति की ओर अग्रसर है ।
मुख्य अभियंता सामान्य सेवा पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि डीवीसी कर्मियों के कर्तव्य निष्ठा को भुलाया नहीं जा सकता है। इन्होंने शारीरिक और मानसिक रूप से डीवीसी के लिए कुशलता पूर्वक कार्य किया है। इनकी निष्ठा के कारण ही डीवीसी में मजबूती आई है ।
समारोह का संचालन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया जबकि समारोह को कालीचरण तिर्की, मोहम्मद इम्तियाज, दीपक कुमार, मिथिलेश कुमार सिन्हा, एमके झा , सुभाष दुबे , अनिमेष गिरी , टी के पांडेय शालिनी, गौरव आदि ने संबोधित किया। समारोह में अपर निदेशक दिलीप कुमार, अजय कुमार सिंह , अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे ।