नीट मेडिकल परीक्षा में डीपीएस बोकारो के 52 विद्यार्थी सफल

# प्रीतम, श्रेया, सूर्यांक व सिफा सहित अन्य विद्यार्थियों ने पाई शानदार कामयाबी

बोकारो : मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी 2023 में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित की है। इस परीक्षा में विद्यालय के छात्र प्रीतम कुमार पंडित, एआईआर 1862 (कैट.), श्रेया सुमन, एआईआर 1993 (कैट.), सूर्यांक मिश्रा, एआईआर 4344 (कैट.) और सिफा प्रवीण, एआईआर 5150 (सामान्य श्रेणी) सहित 52 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल रहे उक्त छात्र-छात्राओं के अलावा हर्षित राज, वेंकटेश, क्षितिज तंबोली, अमृत राज, सान्या कुमारी, राहुल कुमार सिंह, शशांक मेडीरेड्डी, मनीषा, मानव सरकार, दिव्या, आयुष कुमार, रोबाब फैजी, सक्षम, हर्षित, सान्या कुमारी, रुद्राक्ष प्रताप दुबे, कौशिक कुमार, कौशिकी चौहान, प्रतीक्षा, सृष्टि सिंह, लावण्या चोपड़ा, रिया, श्रेया गुप्ता, आदित्य कुमार, प्रियांशु कुमार, सत्यम कुमार, अदिति देबनाथ, रचेला अपूर्वा, आर्या कुमारी, आस्था, आदित्य, मानस कुमार, राहुल, सुभाष दत्ता, हर्ष कुमार, के. श्रेय, मनीष रंजन, नम्रता, कुमार सत्यम, सौम्या, अनिक मुखर्जी, उत्कर्ष वर्धा, वृष्टि राज, शांभवी झा आदि ने भी शानदार कामयाबी पाई है। इनमें पुराने बैच के विद्यार्थी भी शामिल हैं।

डीपीएस, बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि नीट एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के लिए सिंगल एंट्री प्वाइंट है। इसमें सफलता के बाद ही इन चिकित्सीय डिग्री के लिए नामांकन संभव है। नीट की परीक्षा विगत 7 मई को आयोजित की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *