पर्व-त्योहार रिश्ते की डोर को मजबूती प्रदान करते हैं। भाई-बहन के शाश्वत प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार गुरुवार को बोकारो व आस-पास के क्षेत्र में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया।
बहनें नहा-धोकर, सज-धजकर आरती की थाली लिए भाई की आरतीं उतारीं। राखी बांधी, मिठाई खिलाए और उपहार भी लिए। बहनें कई दिनों से तैयारियों में लगी हुई थीं। जिनके भाई पास हैं उनकी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं, जिनके भाई दूर हैं उन्हें बहनें कूरियर, पोस्ट के द्वारा राखी भेजी हैं तो कईयों ने हाईटेक जमाना का लाभ उठाते हुए आनलाइन राखी भेज दी हैं। भाई अपनी बहनों को उपहार भेंट करने के लिए कई दिनों से दुकानों में गिफ्ट सैलेक्ट करने में लगे थे।
पर्व-त्योहार हों और मिठाइयों का जिक्र नहीं हो ये तो संभव ही नहीं है। दुकानों में लोगों की भीड़ इस बात का गवाह थे कि कितनी भी महंगाई हो, लोग मिठाई खरीदेंगे ही। प्रसिद्ध दुकानों के साथ ही छोटे-मोटे दुकानों में भी मिठाई की खूब बिक्री हुई।