पार्श्वगायक मो रफी की जयंती पर कलाकारों ने दी सुरमयी श्रद्धांजलि

# सिटी सेंटर में स्वरागिनी द्वारा ‘एक शाम मो रफी के नाम’ कार्यक्रम आयोजित
बोकारो : फिल्म संगीत के प्रख्यात पार्श्वगायक मो रफी की जयंती पर शनिवार की शाम स्वरागिनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सेक्टर 4 सिटी सेंटर में ‘एक शाम मो रफी के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महान पार्श्वगायक मो रफी को सुरमयी श्रद्धांजलि दी गयी।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रगति शंकर, अशोक कुमार सिंह, चास कॉलेज के प्रोफेसर व संगीत प्रेमी स्वर्गीय निर्मल कुमार अंबष्ठ की धर्मपत्नी रागिनी सिन्हा अंबष्ठ, संगीतज्ञ शशिकांत व कलाकारों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मो रफी एक महान पार्श्वगायक थे। उन्होंने अपनी गायकी से फिल्म संगीत को एक नया आयाम दिया। उनके गाए गीत सदैव गुनगुनाये जाते रहेंगे।
गायक अरुण पाठक, रमण चौधरी, प्रभाकर, बसंत कुमार, भूमि, कमलेश्वरी, सोनी शर्मा, गुलाम अली, हेमंत, नीरज सिन्हा, श्याम, ओम प्रकाश त्रिवेदी, अरविन्द, विकास, संत, विनीता सिन्हा, नताशा, आरती सिन्हा,  ममता वर्मा, अलका, राधा, रजनी, अशोक सिंह, डॉ पुर्णेन्दु गोस्वामी, संजय सिंह, नवीन सिन्हा ने कराओके ट्रैक पर मो रफ़ी के गाए गीतों को गाकर उन्हें याद किया।
अरुण पाठक ने ‘अकेले हैं चले आओ जहां हो… ‘,  प्रभाकर ने ‘चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे… ‘, रमण चौधरी ने ‘कोई नजराना ले के… ‘ व भुमि के साथ ‘तेरी  बिंदिया रे… ‘ कमलेश्वरी व नीरज ने ‘छुप गए सारे नजारे.. ‘, गुलाम अली ने ‘पर्दा है पर्दा…’ सहित अन्य कलाकारों ने रफी साहब के गाए गीतों को गाकर श्रोताओं को आनंदित किया। मंच संचालन अरविंद ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *