अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को क्रिटिक्स के साथ दर्शकों का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के दूसरे दिन कलेक्शन में 35 से 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, दूसरे दिन ‘पैडमैन’ ने 14 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह फिल्म ने दो दिन में ही 25 से 26 करोड़ की कमाई कर ली है।
फ़िल्म पैडमैन की कहानी प्रेरित है तमिलनाडु के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की ज़िंदगी से, जिसने महिलाओं को सस्ते सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने के लिए खूब जद्दोजेहद किया. Padman में अक्षय कुमार उसी अरुणाचलम की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन किरदार का नाम है लक्ष्मी. पैडमैन की कहानी मध्यप्रदेश की पृष्ठभूमि पर बसी है और दिखाया गया है कि देश की महज़ 12% महिलाएं ही पैड का उपयोग करती हैं और जो बची हैं वो गंदे कपड़े, पत्ते और राख का उपयोग करती हैं जिसकी वजह से कई बीमारियां होती हैं या हो सकती हैं. ऐसे में अपनी पत्नी की इस परेशानी को देख लक्ष्मी अपने परिवार और समाज से लड़ता है. बहुत मशक्कत से सस्ती मशीन बनाता है ताकि महिलाओं को सस्ते पैड दिए जा सके.