बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव की उपस्थिति में बोकारो स्टील प्लांट एवं इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के बीच हाई स्पीड डीजल के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया.
इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, महाप्रबंधक (परचेज) यु के सिंह, इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रमुख नीतू प्रसाद सहित बोकारो स्टील प्लांट तथा इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
समझौता ज्ञापन पर बोकारो स्टील प्लांट की ओर से अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव तथा इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से आईओसीएल के क्षेत्रीय प्रमुख नीतू प्रसाद ने हस्ताक्षर किये. बोकारो स्टील प्लांट ने आईओसीएल के साथ तीन वर्षो के समझौता किया है जिसके अंतर्गत आईओसीएल बी एस एल को कुल 18300 केएल डीजल सप्लाई करेगा जिसकी अनुमानित राशि लगभग 184 करोड़ 32 लाख रूपये होगी. इस अनुबंध के लागू हो जाने से बोकारो स्टील मे डीजल से चलने वाली गाड़ियों के लिए डीजल की उपलबद्धता सुनिश्चित हो सकेगी.