बोकारो। बोकारो की मेकअप आर्टिस्ट दीपान्विता कुमार को क्रिएटिव ब्राइडल मेकअप एक्सपर्ट, झारखंड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
सेक्टर-3 ई निवासी व सेक्टर-4 सिटी सेंटर स्थित गोल्डन टच ब्यूटी पार्लर/फैमिली सैलून की संचालिका मेकअप आर्टिस्ट दीपान्विता कुमार पिछले दिनों नई दिल्ली गई थीं, जहां उन्होंने ब्यूटी एंड द बेस्ट मिस्टर/मिस एंड मिसेज इंडिया-2021 कांटेस्ट में भाग लिया। इस आयोजन में देशभर से लगभग 80 प्रतिभागी शामिल हुए थे।
दीपान्विता को वहां सभी प्रतिभागियों का मेकअप करने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें क्रिएटिव ब्राइडल मेकअप एक्सपर्ट, झारखंड अवॉर्ड दिया गया। दीपान्विता को फिल्म अभिनेत्री व मिसेज इंडिया वर्ल्ड डॉ अदिति गोवित्रिकर ने सम्मानित किया। ब्यूटी एंड द बेस्ट मैगजीन में दीपान्विता को एक पेज का कवरेज मिला।