# डॉ. गंगवार बने बोकारो जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष, डॉ. जयदीप सचिव
बोकारो। डॉ. ए एस गंगवार, प्राचार्य दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो एवं ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी के लीड ऑफिसर डॉ. जयदीप सरकार को बोकारो जिला तैराकी संघ (बोकारो डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन) का क्रमशः अध्यक्ष एवं सचिव मानोनित किया गया।
संघ की बैठक मंें आज वर्ष 2023-27 के लिए नई समिति का गठन किया गया। नई कमेटी में डीपीएस बोकारो के प्रशासक राजन कुमार सिंह कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।
इस अवसर पर डॉ. गंगवार ने कहा कि संघ तैराकी के क्षेत्र में बोकारो की उभरती प्रतिभाओं को नया अवसर देने तथा उनका भविष्य संवारने की दिशा में हरसंभव कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि तैराकी एक जीवन-रक्षक कौशल है, जिसे सीखकर बच्चे और युवा आपात स्थिति में दूसरों की डूबती जिंदगियां भी बचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि संघ के माध्यम से जिले में विभिन्न तैराकी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
सचिव डॉ. जयदीप ने कहा कि बोकारो में तैराकी संबंधी स्पर्द्धाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर संघ की ओर से लगातार प्रयास किए जाते रहेंगे। उन्होंने बोकारो में वाटर पोलो का खेल आयोजित कराने पर भी बल दिया। कहा कि यहां इसके लिए सभी संसाधन सहित तैराकी के क्वालिफाईड प्रशिक्षक भी उपलब्ध हैं।
जयदीप ने कहा कि आने वाले दिनों में तैराकी के साथ साथ वाटर पोलो जैसे आकर्षक खेल का भी आयोजन संघ की ओर से करने का प्रस्ताव है।