बोकारो स्टील प्लांट द्वारा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

बोकारो स्टील प्लांट द्वारा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूरे हर्षोलास के साथ मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में किया गया जहां प्लांट के अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली. उनके साथ मंच पर उप समादेष्टा, सी.आई.एस.एफ. श्री पवन कुमार  भी उपस्थित थे. समारोह में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, सी.जी.एम., अन्य वरीय अधिकारी, इस्पात कर्मी, बच्चे  तथा बोकारोवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

अपने संबोधन में श्री तिवारी ने सभी को 77 वें स्वतंत्रता दिवस  की बधाई दी और कहा कि  सेल  और बोकारो स्टील प्लान्ट भी पिछले छः दशकों से  देश की प्रगति में अपनी  भूमिका निभा रहा है. उन्होंने  गत वर्ष बोकारो स्टील प्लांट तथा झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, कोलियरी डिवीजन एवं एस.आर.यू. के प्रदर्शन एवं उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला, और कहा कि  व्यवसाय के साथ-साथ  बोकारो स्टील कम्युनिटी डेवलपमेंट, इस शहर के विकास  और बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए भी पूर्णत: कटिबद्ध है.

इस बिन्दु पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि टाउनशिप में सड़क, विद्युतापूर्ति और अनुरक्षण के कई काम जारी हैं तथा शेष कार्यों को भी सम्पन्न किया जाएगा.  उन्होंने कहा कि टाउनशिप का पूरा रोड नेटवर्क, इलेक्ट्रिकल तथा ड्रेनेज सिस्टम चरणबद्ध तरीके से दुरुस्त किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में 202 कर्मियों को बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया. इसके अलावा सीआईएसएफ और बीएसएल सिक्योरिटी के 55 कर्मियों को प्रशस्ति सर्टिफिकेट  भी दी गई. समारोह के दौरान आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत संयंत्र में आयोजित स्क्रैप आर्ट प्रतियोगिता के विजेता टीमों को भी पुरष्कृत किया गया.

15 अगस्त के अवसर पर अपराहन, कुमार मंगलम स्टेडियम में डायरेक्टर इंचार्ज इलेवन और डीसी इलेवन के बीच एक मैत्री फुटबॉल मैच खेला गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिला समिति, बीएसएल सुरक्षा विभाग एवं बोकारो स्टील ऑफिसर एसोशिएशन द्वारा भी अपने परिसरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *