महिलाओं को प्रेम पूर्वक अपनी कौशल क्षमता को हमेशा निखारते रहना चाहिए : विभा सिंह

# वंदना पांडेय चीफ पेट्रोन, लीना दास और सुमन साहू उड़ान संस्था में बनाए गए महासचिव

चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र की निगमित सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा संचालित महिला समूह उड़ान में श्रीमती वंदना पांडेय को पेट्रोन,  श्रीमती लीना दास और श्रीमती सुमन साहू महासचिव बनाए गए हैं।  संस्था में वर्षा सिंह और पायल कारक संयुक्त सचिव,  अनुराधा प्रियदर्शी,  शिवानी ठाकुर और विभा कुमारी उपसचिव,  नीलम गुप्ता,  राजमणि कुजूर और  अंशु चौधरी संयुक्त सचिव के अलावा श्वेता रानी , शालिनी गुप्ता , अमृता पांडेय,  सुप्रभा एस  जॉली , प्रतिभा खलखो,  पूनम पांडेय,  मंटू संस्था के कार्यकारी सदस्य मनोनीत किए गए हैं ।
चंद्रपुरा के ऑफिसर क्लब में  संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के संबोधन में  डीवीसी की प्रथम महिला और डीवीसी के  चेयरमैन की धर्मपत्नी विभा सिंह ने कहा कि महिलाओं को प्रेम पूर्वक अपनी कौशल क्षमता को हमेशा निखारते रहना चाहिए।  इस तरह के प्रयास से परिवार समाज और देश की उन्नति होने से कोई रोक नहीं सकता । उन्होंने कहा कि उड़ान से संपर्क रखने वाले सभी महिलाओं को हमेशा एक दूसरे के संपर्क में रहना चाहिए।  सप्ताह में 2  दिन बैठक करनी चाहिए ।
परिवार और समाज की समृद्धि के लिए योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए । उड़ान से जुड़ी महिलाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उड़ान के सभी बहनों को प्रेम भाव से अपने कार्य को सफलतापूर्वक निपटारा करना चाहिए । काम सभी बराबर होते हैं।  प्रेम पूर्वक राष्ट्र और  अपने परिवार को ऊंचाई तक ले जाने में आप सक्षम है। उन्होंने कहा कि  डीवीसी भी एक परिवार है । इसमें कोई भेदभाव नहीं होनी चाहिए।  उन्होंने चंद्रपुरा के पर्यावरण और खूबसूरती की प्रशंसा की और कहा कि हम सभी को मिलकर इसकी खूबसूरती को और अधिक निखारने के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए । कम्युनिकेशन गैप आपस में नहीं होनी चाहिए । हम महिलाओं को जागरूक होकर अपने सकारात्मक कार्य को अंजाम तक पहुंचाने चाहिए ।
समारोह को विभा सिंह,  वंदना पांडेय,  एम भार्गवी,  अधेलिना जॉन,  संगीता सरकार आदि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अतिथियों को महिलाओं ने स्वागत किया।  संस्था द्वारा निर्मित सामग्रियों की खरीदारी स्टॉल पर जाकर अतिथियों ने उड़ान संस्था द्वारा निर्मित सामग्रियों की खरीदारी की और इनके सामग्रियों की प्रशंसा की।  समारोह में उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी  दास और प्रमोद कुमार झा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *