बोकारो। प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की इकाई मिथिला महिला समिति द्वारा शुक्रवार की शाम सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संगीत-नृत्य के साथ ही विविध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सावन मिलन कार्यक्रम में आयोजित सिया सुंदरी प्रतियोगिता में भारती झा ने प्रथम, स्मिता चौधरी ने द्वितीय व सविता मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डाला सजाओ प्रतियोगिता में ममता झा, उपासना झा, प्रीति प्रिया, पूनम सिंह, पूनम लाल, मधुलता झा व जयंती पाठक को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट फरफाॅर्मर का पुरस्कार प्रीति राय व ममता झा को मिला। प्रतियोगिताओं की निर्णायक मंडली में शीला मिश्रा, अमिता झा व आभा झा शामिल थीं।
मिथिला महिला समिति की अध्यक्ष किरण मिश्रा ने कहा कि समिति द्वारा समय-समय पर मिथिला की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं साथ ही समाज उत्थान व गरीबों के सहायतार्थ कार्यक्रम भी चलाये जाते हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन चंदा झा ने किया। इस अवसर पर अंजू झा, आशा झा, रुबी ठाकुर, उषा झा, नूतन झा, पुष्पा रानी कर्ण, पूनम मिश्रा, इंदिरा झा, कंचन झा, सीमा झा, मुन्नी झा, सुजाता झा, किरण झा, नंदा झा, रीता झा उपस्थित थीं।