‘मिथिला में राम खेलथि होरी मिथिला में…’

# आदर्श को-ऑपरेटिव कॉलोनी में वसंतोत्सव संगीत समारोह में बही सुरों की सरिता
बोकारो। सेक्टर 12 के समीप स्थित आदर्श को-ऑपरेटिव कॉलोनी, शॉपिंग सेंटर हॉल में सोमवार की शाम वरिष्ठ संगीतज्ञ पं. बच्चनजी महाराज के संयोजन में वसंतोत्सव संगीत समारोह का आयोजन किया गया। आदर्श को-ऑपरेटिव कॉलोनी सोसाइटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने घंटों शास्त्रीय, सुगम संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं को बांधे रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कृष्ण मिश्रा व विशिष्ट अतिथि बीएसएल की शिक्षा पदाधिकारी प्रभा मोहनन नायर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आगत अतिथियों का स्वागत सोसाइटी के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, उपाध्यक्ष राम शंकर प्रसाद व सचिव श्रीकृष्ण सिंह ने किया। गया से पधारे वरिष्ठ संगीतज्ञ पं. कृष्ण मोहन पाठक ने धु्रपद, धमार सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रभा मोहनन नायर ने कर्नाटक शैली में राग हंसध्वनि में शास्त्रीय गायन प्रस्तुत कर श्रोताओं को प्रभावित किया। प्रसिद्ध गायिका चंदन तिवारी ने द्वारिका नाथ तिवारी द्वारा रचित होली गीत, अरुण पाठक ने ‘आयो कहां से घनश्याम…’, महाकवि विद्यापति की रचना ‘माधव कते तोर करब बड़ाई…’ व होली गीत, गायिका प्रशंसा ने पारंपरिक मैथिली होली गीत ‘मिथिला में राम खेलथि होरी मिथिला में…’, शिवानी सिंह ने ‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है….’ सुनाकर सबको आनंदित किया।
चंद्र कांत शर्मा, श्याम गोस्वामी, अमरजी सिन्हा, हरेकनाथ गोस्वामी, मिलन गोस्वामी, पिंकी पाठक, अंशु पाठक, अंकिता पाठक, स्मृति सोनी, मिलन गोस्वामी व अन्य कलाकारों ने भजन, गीत-गज़ल की मनोहारी प्रस्तुति दी। तबले पर पं. बच्चनजी महाराज, हरेकनाथ गोस्वामी, राजू गोस्वामी, धीरज तिवारी ने संगति की। सुषमा पूर्वे की शिष्याओं ने कथक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति की। जयेश, विश्वान पांडे आदि बाल कलाकारों ने एकल तबलावादन प्रस्तुत कर सबकी दाद पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *