मिथिला सांस्कृतिक परिषद में लोकपर्व सामा-चकेवा का समापन 7 नवंबर को

बोकारो : प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, बोकारो द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोकपर्व सामा-चकेवा के समापन कार्यक्रम का आयोजन 7 नवंबर, सोमवार की शाम 6.30 बजे से सेक्टर 4 ई स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल परिसर में किया जायेगा। परिषद के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार व महासचिव अविनाश कुमार झा ने सभी मैथिलीप्रेमियों से कार्यक्रम में आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि परिषद मिथिला की सांस्कृतिक विरासत के प्रति युवा पीढ़ी को जोड़े रखने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक गीतों के साथ सामा-चकेवा की विदाई की जायेगी।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर परिषद् कार्यकारिणी की एक बैठक मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में मंगलवार की शाम को आयोजित हुई। बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, महासचिव अविनाश कुमार झा, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, सचिव पी के झा ‘चंदन’, संयुक्त सचिव नीरज चौधरी सहित अरुण पाठक, अविनाश झा अवि, सुनील कुमार चौधरी, गंगेश कुमार पाठक, डॉ यू सी झा, अंजलि चौधरी, अमरजीत चौधरी उपस्थित थे। बैठक में परिषद् के वार्षिक स्मारिका प्रकाशन पर भी चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *