बोकारो। बोकारो की प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् द्वारा शनिवार की देर शाम विद्यापति शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सेक्टर 4 ई स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक सह मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के अध्यक्ष कुमुद कुमार ठाकुर व विशिष्ट अतिथि बीएसएल के पूर्व महाप्रबंधक व वर्तमान में मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष प्रभात कुमार झा ने शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए बोकारो के विभिन्न विद्यालयों के 14 प्राचार्य व 32 शिक्षकों को विद्यापति शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आदिकाल से समाज में शिक्षकों को सम्मानित स्थान प्राप्त है। बदलते दौर में भी यह जरूरी है कि हम शिक्षकों का सम्मान करें। बोकारो को शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने वाले प्राचार्यों व शिक्षकों को परिषद् द्वारा सम्मानित करने का यह प्रयास प्रशंसनीय व अनुकरणीय है। विशिष्ट अतिथि श्री झा ने कहा कि बोकारो को राज्य का शिक्षा का हब कहा जाता है और इसका श्रेय निश्चितरुप से यहां के स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों को जाता है। इनके सम्मान के लिए आयोजित इस समारोह में एक साथ इतने सारे विद्वतजनों को देखकर काफी प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। इसके पूर्व स्वागत भाषण करते हुए परिषद् के महासचिव राजेन्द्र कुमार ने कहा कि मिथिला सांस्कृतिक परिषद् विगत 5 दशक से अधिक समय से सामाजिक व सांस्कृतिक उन्नयन के लिए कार्य कर रही है। महाकवि विद्यापति मैथिली व हिन्दी जगत के साथ ही उड़िया व बंगला के साहित्यप्रेमियों के भी प्रिय रहे हैं। पहली बार परिषद् द्वारा महाकवि विद्यापति के नाम पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
इन्हें मिला विद्यापति शिक्षक सम्मान
विद्यापति शिक्षक सम्मान से सम्मानित होनेवालों में डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार व हेडमास्टर अंजनी भूषण, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गीस व शिक्षिका लक्ष्मी सिंह, जीजीपीएस चास के प्राचार्य जोस थाॅमस व शिक्षिका शोभा कुमार, पेंटीकाॅस्टल एसेंबली स्कूल की प्राचार्या रीता प्रसाद व शिक्षक दुर्गा नंद मिश्र, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता व शिक्षक पंकज कुमार झा, नूतन, होली क्राॅस स्कूल की प्राचार्या सिस्टर कमला पाॅल बिहारी व शिक्षिका लुसी जाॅय, डीपीएस चास की प्राचार्या नील कमल सिन्हा, चिन्मय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ए के झा व शिक्षिका बी महाराज कुमारी, बीआइएसएसएस 2सी के प्राचार्य रविन्द्र झा व शिक्षक अनिल कुमार तिवारी, श्रीअय्यप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डाॅ लता मोहनन व शिक्षिका वसन्ता शाजीन, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीला लाल व शिक्षिका रागिनी झा, रीता कुमारी, बीआइएसएसएस सेक्टर 8 बी के प्राचार्य तरुण कुमार घोष व शिक्षिका मोईत्रेयी दास, यूएमएस लहिया नावाडीह के प्रधानाचार्य अमन कुमार झा, एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा एवं शिक्षिका सरिता झा, आदर्श विद्या मंदिर चास के प्राचार्य चिन्मय घोष व शिक्षक पंकज कुमार, हाइस्कूल जारंगडीह के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार, बीआइएसएसएस सेक्टर 3 के शिक्षक डाॅ विश्वकान्त पाठक, रंजन कुमार कर्ण व मुकंुद मुरारी गोप, जीजीपीएस बोकारो के शिक्षक प्रमोद कुमार झा, सुदीप कुमार ठाकुर, मंगला कुमारी, मिडिल स्कूल जामगोडिया, चास के शिक्षक राज कृष्ण राज, मिडिल स्कूल माराफारी के शिक्षक मनोज कुमार झा, डीएवी सेक्टर 6 के शिक्षक अखिलेश कुमार, हाई स्कूल अमलाबाद, चंदनकियारी के शिक्षक अमद उद्दैन रागीब, बीआइएसएसएस 9 ई के शिक्षक चंद्र कान्त मिश्र, सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक देव नारायण चैहान, डीएवी सेक्टर 4 की शिक्षिका सयानी दत्ता, रेनवो पब्लिक स्कूल की शिक्षिका वहीदा तबस्सुम व बोकारो पब्लिक स्कूल के शिक्षक केदार कुमार के नाम शामिल हैं।
इस अवसर पर मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने संगीत शिक्षक विश्वनाथ गोस्वामी, धीरत तिवारी व शिक्षिका सोनल के निर्देशन में मनोहारी समूह गीत-नृत्य के कार्यक्रम पेश कर सबको आनंदित किया। मंच संचालन शिक्षिका रागिनी झा व ज्योति सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन परिषद् के पूर्व महासचिव हरि मोहन झा ने किया। इस मौके पर परिषद् के संयुक्त सचिव मायानंद झा, कोषाध्यक्ष विवेकानंद झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक अरुण पाठक, कार्यकारिणी सदस्य शंभु झा, गंगेश कुमार पाठक सहित केसी झा, सुभद्र चैधरी, अमरजीत चैधरी, रामदेव झा आदि मौजूद थे।