# मजदूर मैदान में ‘झारखंड क्राफ्ट प्रदर्शनी’ में कलाकारों ने गायकी से बांधा समां
बोकारो। इस्पात नगरी बोकारो के सेक्टर 4 मजदूर मैदान में आयोजित झारखंड क्राफ्ट प्रदर्शनी 2021 में रविवार की शाम संगीत संध्या का आयोजन किया गया। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में बोकारो के सुप्रसिद्ध गायक अरुण पाठक, जय प्रकाश सिन्हा, रमण कुमार, ओमप्रकाश छोटू व अमोद श्रीवास्तव ने गीत-गज़लों की प्रस्तुति से घंटों समां बांधे रखा।
अरुण पाठक ने ‘जाने बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है…’, ‘याद रहेगा प्यार का ये रंगीन जमाना याद रहेगा…’, ‘मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने…’, ‘ये दिल है मुहब्बत का प्यासा…’, ‘मुझे भूल जाना अगर हो सके….’, ‘चांदी की दीवार न तोड़ी प्यार भरा दिल तोड़ दिया….’, ‘मेरा प्यार वो है…’ की सुमधुर प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। जय प्रकाश सिन्हा ने गज़ल ‘होश वालों को खबर क्या…’, ‘तेरे आने की खबर महके…’ व ‘चेहरा है या चांद खिला है…’, रमण कुमार ने ‘एक अजनबी हसीना से…’, ‘छू लेने दो नाजुक होठों को….’, ‘मैं कहीं कवि न बन जाऊं…’, ओम प्रकाश छोटू ने ‘ये रेशमी जुल्फें…’, ‘मेरा दिल भी कितना पागल है…’, ‘आज मौसम बड़ा बेईमान है…’, अमोद श्रीवास्तव ने ‘जादू तेरी नज़र….’, ‘शीशे की उम्र प्याले की…’, ‘चाहिए थोड़ा प्यार…’ आदि गीत पेश कर श्रोताओं को आनंदित किया।
इस मौके पर मेला आयोजन समिति की ओर से कलाकारों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन ओमप्रकाश ने किया। कार्यक्रम में महेन्द्र शर्मा, रागिनी अंबष्ठ, अरुण कुमार, गंगेश कुमार पाठक, सुशील सहित काफी संख्या में संगीत प्रेमी श्रोता उपस्थित थे।