राम लखन सन पाहुन जिनकर सीता सनक जकर बेटी…

# शास्त्रीय व सुगम संगीत की सुमधुर प्रस्तुति से कलाकारों ने समां बांधा

अरुण पाठक

बोकारो : वरिष्ठ संगीतज्ञ पं बच्चनजी महाराज के संयोजन में बुधवार की शाम सेक्टर 4 डी शिव हनुमान मंदिर में संगीताचार्या पं कृष्ण दुलारी देवी अखिल भारतीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गया घराने के वरिष्ठ गायक पं कृष्ण मोहन पाठक के ध्रुपद गायन से हुई। उन्होंने राग दरबारी कांगड़ा में ध्रुपद गायन से श्रोताओं को आनंदित किया। इनके साथ पखावज पर पं बच्चन जी महाराज ने संगति की।

इंदिरा संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़, मध्यप्रदेश से संगीत की शिक्षा ले रहे कुमार रवि ने राग चारुकेशी, राग मेघ व दादरा में ठुमरी की सुमधुर प्रस्तुति के बाद भजन चलो मन वृंदावन की ओर…सुनाकर श्रोताओं की खूब सराहना पायी। गायक चंद्र कांत शर्मा ने राग हंसध्वनि में विलंबित खयाल एवं तराना, अनुपमा पाठक ने राग बागेश्वरी में विलंबित खयाल व तराना, आनंदिता पाठक ने राग देश में छोटा खयाल व तराना, हरेक नाथ गोस्वामी ने जिनके हृदय हरिनाथ बसे…, रंजना राय ने भजन, अरुण पाठक ने राम लखन सन पाहुन जिनकर सीता सनक जकर बेटी…, पूजा के हेतु शंकर आयल छी हम पुजारी.., उमेश कुमार झा ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है… की सुमधुर प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शांभवी ओझा ने कथक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी तो आदित्य ने एकल गिटार वादन में राग भूपाली प्रस्तुत किया। जिया डे व कुमार गोपाल चौबे ने एकल तबला वादन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राम नारायण सिंह ने की। तथा मंच संचालन पं बच्चनजी महाराज ने किया। इस अवसर पर उषा रानी पाठक, के के एन तिवारी, प्रभा मोहनन, प्रसेनजीत शर्मा, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, राम दुलारी सिंह, बिंदेश्वरी पांडेय, चित्रा अधिकारी, पूजा सिंहा, कंचन तिवारी, रीता श्रीवास्तव, सुमन, बिपुल चौबे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *