संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को भी नोटबंदी को लेकर दोनों सदनों में हंगामा रहा। हंगामें के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्सवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पडी। विपक्षी दल सदन में पीएम को नोटबंदी की चर्चा के लिए बुलाने पर अडे रहे। राहुल गांधी और मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। विपक्ष ने दोनों सदनों में नोटबंदी को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया।
सदन के बाहर आने पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के लिए अब कोई नया नाम सोचना पडेगा। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को संसद में आने की क्या जरूरत है? राहुल ने कहा कि आजकल पीएम दूसरे लेवल हैं, उनको सुपर पीएम भी नहीं कह सकते, उनके लिए तो कोई नया नाम या नया शब्द निकालना पडेगा।