लागत एवं लेखाकार चंद्रपुरा चैप्टर प्रबंधन द्वारा बी आर एल  डीएवी के छात्रों का कैरियर काउंसलिंग कराया गया

चंद्रपुरा । लागत एवम  लेखाकार सीएमए के चंद्रपूरा चैप्टर द्वारा मंगलवार को भण्डारीदह स्थित बी आर एल डीएवी स्कूल में अध्ययनरत  छात्र छात्राओं को लागत एवं लेखाकार सीएमए के संबंध में परामर्श कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें इस पाठ्यक्रम की सामग्री पर विशेष जानकारी दी गई ।
छात्रों को बताया गया कि उक्त पाठ्यक्रम से वित्त क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए विकल्प हो सकता है और एक दिन मुख्य वित्त अधिकारी या बिजनेस लीडर बनने के लिए और जो उन्हें हमारे राष्ट्र के आर्थिक विकास के लिए सेवा करने का अवसर देगा।
इसके लिए सभी छात्रों को नव निर्मित सीएमए भवन चंद्रपुरा क्लब के सामने सभी मार्गदर्शन और सुविधाएं मिलेगी।  छात्र सीएमए पाठ्यक्रम के बारे में बहुत उत्सुक थे और उन्हेंने चंद्रपुरा में अध्ययन केंद्र खुलने पर  प्रसन्नता व्यक्त  की । छात्र पाठ्यक्रम का चयन करके क्षेत्र में करियर बनाने के इस अवसर का लाभ उठाने को उत्सुक है ।  कार्यक्रम में अजीत सिंह,  कुंदर कुमार रूद कुमार शुका आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *