# सेक्टर 6 डी स्थित श्रीरंग म्यूजिक एकेडमी में सरस्वती पूजा के अवसर पर हुआ ‘साथ म्यूजिक क्लब’ का उद्घाटन
बोकारो : इस्पात नगरी बोकारो में संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘साथ म्यूजिक क्लब’ का शुभारंभ शनिवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर किया गया। सेक्टर 6 डी स्थित श्रीरंग म्यूजिक एकेडमी में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ की गयी और पूजन कार्यक्रम के बाद ‘साथ म्यूजिक क्लब’ का उद्घाटन संगीतज्ञ राकेश कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, बबलू, अरुण पाठक, कमलेश्वरी, मनोज व राजेंद्र कुमार द्वारा किया गया।
‘साथ म्यूजिक क्लब’ के राकेश सिंह व गुड्डू सिंह ने बताया कि बोकारो के कलाकारों को एक मंच पर लाने और संगीत को बढ़ावा देने के लिए इस क्लब का गठन किया गया है। बोकारो में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। क्लब का प्रयास रहेगा कलाकारों को जोड़कर बोकारो में संगीत का बेहतर वातावरण तैयार करना। उन्हें उम्मीद है सभी का सकारात्मक सहयोग मिलेगा।