बोकारो : संपूर्ण विप्र समाज, बोकारो जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा। संपूर्ण विप्र समाज के बोकारो जिलाध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्रा ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती पर संध्या 5 बजे से विशेष पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 5 स्थित आशा लता परिसर के मानसरोवर गार्डन में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय हुआ है।
मिश्र ने विप्र बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। संपूर्ण विप्र समाज के संरक्षक पी एन पांडेय, संपूर्ण विप्र समाज, बोकारो जिला के महासचिव श्रवण कुमार झा, सचिव अरुण पाठक, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, बीरेंद्र कुमार चौबे, उग्रनाथ झा, बिमलेश कुमार पांडेय, सनोज चौधरी, अरविंद पांडेय, बबलू पांडेय, सुनील कुमार झा, मनोज कुमार पांडेय, विनय मिश्रा आदि ने भी सभी विप्र बंधुओं से इस कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है।