सतत् प्रयास से ही सफलता मिलती है – आरक्षी अधीक्षक बोकारो

#चिन्मय विद्यालय में सहोदया प्रतिभा सम्मान समारोह ‘माईलस्टोन-2022‘ सोल्लास संपन्न

चिन्मय विद्यालय के नवनिर्मित सेमिनार हॉल में डॉ राधाकृष्ण सहोदया प्रतिभा सम्मान ‘माईल स्टोन – 2022’ समारोह भक्ति एवं भावप्रवण मनोरंजक कार्यक्रम के साथ सोल्लास सम्पन्न हुआ जिसमें डॉ राधाकृष्ण सहोदया काम्पलेक्स के सभी वरीय पदाधिकारियों सहित बोकारो के 37 विद्यालयों के प्राचार्य निर्देशक, स्कॉर्ट शिक्षक सहित 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया । ये सभी बच्चे अपने-अपने विद्यालय के सी बी एस ई माध्यामिक परीक्षा-2021-22 एवं सी बी एस ई सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट-2021-22 के टॉपर है।

कार्यक्रम में पहुँचने वाले सभी अतिथियों  का सेमिनार हॉल के बाहर जहाँ नन्हें कोमल किसलयों ने गुलाब का फूल भेंट देकर और तिलक लगाकर स्वागत किया तो कक्ष के भीतर प्राचार्य की सूरज शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमाण्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चन्दन कुमार झा, आरक्षी अधीक्षक, बोकारो, श्री ए एस गंगावार (प्राचार्य, डी पी एस, सह अध्यक्ष सहोदया बोकारो), श्री एस चक्रवर्ती (प्राचार्य, जी जी पी एस, बोकारो, उपाध्यक्ष सहोदया बोकारो) विश्वजीत पात्रा (प्राचार्य, ए आर एस सह सहोदया बोकारो महासचिव), श्री यू एस सिंह, (प्राचार्य जी जी पी एस, चास, संयुक्त सचिव), श्री रेजी सी वर्गिज (प्राचार्य, एम जी एम एच एस, सह कोषाध्यक्ष, सहोदया, बोकारो) श्री सूरज शर्मा (प्राचार्य चिन्मय विद्यालय, बोकारो), आर एन मल्लिक, कोषाध्यक्ष, चिन्मय विद्यालय, बोकारो ने परंपरागत तरिके से शांतिपाठ एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

चिन्मय विद्यालय के बच्चों द्वारा सुमधुर स्वागत गान-मान की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम के पश्चात प्राचार्य श्री सूरज शर्मा ने महान वैदिक भारतीय गुरु पंरपरा का स्मरण करते हुए अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि – सभी प्रतिभाशाली छात्र को उनकी स्वर्णिम सफलता पर बधाई और यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि मुख्य अतिथि चन्दन कुमार झा, आरक्षी अधीक्षक, बोकारो स्वयं उच्च प्रतिभा के धनी विद्वान आचार्य एवं उच्च प्रशासनिक व कौशल मणिकांचन संयोग हैं, उनके हाथों आप सम्मानित होने जा रहे हैं, उन्होंने सहोदया संगठन की व्यापकता का वर्णन करते हुए कहा कि संगठन सहयोग, संपर्पण एवं आपसी साझेदारी का अनूठा उदाहरण है, जो कि आपसी नवीन शैक्षणिक स्त्रोत एवं तकनीकि के साझेदारी से हमेशा बोकारो में शिक्षा उन्नति के लिए प्रयासरत रहा है।

डॉ राधाकृष्ण सहोदया काम्प्लेक्स के अध्यक्ष श्री ए एस गंगवार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप अत्यधिक परिश्रम कर अपनी उपलब्धि से समाज में सकारात्मक बदलाव लावें और इस धरा को स्वर्ग से भी सुंदर बनावें । जीवन मे कभी किसी भी प्रकार की असफलता से रूके नही, बल्कि लगातार सकारात्मक प्रयास करे । आपको सफलता निरंतर मिलती रहेगी।

मुख्य अतिथि चंदन कुमार झा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी सुपर अचीवर हैं, लेकिन यह प्रथम फेज है। इसकी निरतंरता को बनाये रखिए कठिन परिश्रम करें और अपनी सफलता एवं संघर्ष में अपने शिक्षक एवं माता-पिता को भी सहभागी बनावें, मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए सभी प्रतिभाशाली छात्रों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में निदेशक डी एन प्रसाद, निदेशक राम लखन यादव, निदेशक आर डी कृष्णन सहित ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल, राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल, हॉली क्रॉस स्कूल चंदनकियारी, पेंटिकॉस्टेल असेम्बली स्कूल, डी ए वी सेक्टर 6, संत पॉल अकादमी, आदर्श विद्यालय मंदिर चास, लोयला इंग्लिश मीडियम स्कूल, लीला जानकी पब्लिक स्कूल, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के अंत में विश्वजीत पात्रा, महासचिव, सहोदया बोकारो, ने सभी गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों, मेधावी छात्रों एवं चिन्मय विद्यालय को धन्यवाद देते हुए ढ़ेरो शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुप्रिया चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *