बोकारो: बीएसएल से रिटायर्ड अधिशासियों ने इस्पात प्र्रबंधन से वेज रिवीजन का लाभ देने की मांग की है। इस संबंध में बीएसएल से रिटायर्ड अधिशासियों के एक समूह की एक बैठक शनिवार को बोकारो क्लब के सामने मैदान में हुई।
बैठक के बाद रिटायर्ड अधिशासियों ने बताया है कि बैठक में शामिल सभी अधिशासी जनवरी 2017 से मार्च 2020 के बीच की अवधि में सेवानिवृत हुए थे, पर इन्हें सेल वेज रिवीजन जो कि जनवरी 2017 से लागू हुआ है से कोई लाभ नहीं दिया गया है। इनकी मांग है कि उन्हें कम से कम रिभाइज्ड पे स्केल से रिटायरमेंट बेनीफिट दिया जाय।
बैठक में चर्चा हुई कि रिटायर्ड अधिशासियों के लिए कोई भी अलग से एसोसियेशन नहीं है, अतः उन्हें मिलजुलकर इस मांग को सही जगह पर रखनी चाहिए। इस संबंध में शीघ्र ही एक और बैठक रखने पर सहमति बनी। बैठक में एके ठाकुर, वीके प्रसाद, कुन्तल सान्याल, एके मिश्र, पीके गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।