हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते… ‘

# फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर संगीत संध्या आयोजित

बोकारो : हिन्दी सिने जगत के पहले सुपरस्टार अभिनेता राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर सोमवार की देर शाम स्वरागिनी ट्रैक सिंगिंग ग्रुप, बोकारो द्वारा संगीत संध्या आयोजित कर उन्हें सुरमयी श्रद्धांजलि दी गयी. गायक अरुण पाठक, रमण कुमार, रागिनी अंबष्ठा व अलका श्रीवास्तव ने कराओके ट्रैक पर राजेश खन्ना अभिनीत फिल्मों के कुछ गीत प्रस्तुत कर उन्हें सुरमयी श्रद्धांजलि दी. अरुण पाठक ने कहा कि राजेश खन्ना की फिल्में यादगार गीत-संगीत के लिए जानी जाती हैं. उनकी अभिनय प्रतिभा भी काबिलेतारीफ थी. रमण कुमार ने कहा कि राजेश खन्ना की फिल्मों के संगीत आज भी लोकप्रिय हैं.

अरुण पाठक ने ‘जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा.. ‘, ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए… ‘, ‘हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते… ‘, ‘जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मकाम… ‘ आदि गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से सबको आनंदित किया. रमण कुमार ने ‘कोई नजराना लेके… ‘, ‘कभी बेकसी ने मारा… ‘, चिंगारी कोई भड़के… ‘, ‘एक अजनबी हसीना से… ‘, अलका श्रीवास्तव ने ‘तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया…’, रागिनी अंबष्ठा ने ‘जिंदगी के सफर में… ‘ गीत प्रस्तुत किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *