* हिन्दी पत्रिका ‘स्वरा’ का हुआ विमोचन
बोकारो। दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो में मंगलवार को हिन्दी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा प्रकाशित हिंदी पत्रिका ‘स्वरा’ के तीसरे संस्करण का विमोचन हुआ। ‘स्वरा’ के ई संस्करण का लिंक भी जारी किया गया।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत व स्कूल गीत की सुमधुर प्रस्तुति की। इस समारोह में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिन्दी के महत्त्व पर अपने विचार रखे और स्वरचित कविताओं का पाठ किया।
समारोह को संबोधित करते हुए डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने कहा कि हिंदी एक वैश्विक भाषा है। इस भाषा के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत और इसकी सांस्कृतिक विरासत के बारे में अधिक जानने के लिए दुनिया भर के लोग हिंदी सीखने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को ऐसी वैज्ञानिक भाषा पर गर्व होना चाहिए और इसके गौरव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। श्री गंगवार ने शिक्षकों को हिंदी भाषा की प्रगति और प्रचार के लिए एकजुट प्रयास करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हिंदी देश की एकता को मजबूत करनेवाली भाषा है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका किरण वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका श्वेता दुबे ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य अंजनी भूषण, हेडमास्टर अशोक कुमार सिंह, हेडमिस्ट्रेस मनीषा शर्मा, शालिनी शर्मा, ममता त्रिपाठी, सुनीता भारद्वाज, शिक्षिका पी कलावती, सरिता गंगवार, महाश्वेता, अनंदिता भद्रा, राशना रानी, रानी प्रेमलता झा, सुमन मिश्रा, अंजुला दूबे, डॉ अनिल कुमार सिंह, नीरज कुमार, विक्की आनंद पाठक, भास्कर रंजन डे, सुनील कुमार, अनिल कुमार गोप आदि उपस्थित थे।