चंद्रपुरा । डीवीसी चंद्रपुरा राजभाषा कार्यान्वयन उपसमिति द्वारा यहां की इकाई 7 – 8 के सम्मेलन कक्ष में आयोजित समारोह में सोमवार को कविता पाठ प्रतियोगिता संपन्न हो गया। समारोह का संचालन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने किया।
निर्णायक मंडली में रंजीत कुमार निराला, प्रदीप श्रीवास्तव , और पूनम कुमारी शामिल थे। इस अवसर पर प्रबंधक अनिल कुमार , संजीव कुमार आदि उपस्थित थे। कविता पाठ प्रतियोगिता में सुमन कुमार, अनिमेष गिरी, तारण कुमार पांडेय, रामजी रजक, प्रमोद कुमार झा , राजीव रंजन सिंहा, पिंटू कुमार महतो, अशोक कुमार चौबे, रवि रंजन सिंह, डॉ लक्ष्मण सोरेन, बसंत कुमार महापात्रा, लक्ष्मी नारायण साहू, श्रितम कुमार विसोयी, और नीलेश निभोरकर आदि प्रतियोगिता में भाग लिए ।