चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के मानव संसाधन विभाग द्वारा यहां की इकाई 7 – 8 के सम्मेलन कक्ष में बुधवार के पूर्वाहन राजभाषा नियम एवं अधिनियम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला को मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय, देवब्रत दास, एस के शर्मा अनिरुद्ध नोनिया, अनिल कुमार सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि हिंदी में स्वयं काम करें और अन्य लोगों को भी हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित करें। ऐसा करने से हिंदी भाषा और अधिक सशक्त बनेगा ।उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा को अधिक जटिलता से प्रयोग में नहीं लाएं । अगर ऐसी कोई शब्द जो अंग्रेजी में हम जानते हैं और हिंदी में इसकी उपयोगिता है, तो हम इसका उपयोग देवनागरी में ही लिखकर करें। भाषा की सरलता के लिए कठिन शब्द का प्रयोग हम ना करें।
समारोह के संबोधन में मुख्य अभियंता देवब्रत दास ने कहा कि हिंदी को दैनिक जीवन के काम में व्यवहार में लाएं । बोलचाल की भाषा को ही हिंदी में लिखकर और समझ कर हम सभी कार्य का निपटारा कर सकते हैं। प्रशिक्षक भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के राजभषा के संकाय सदस्य अनिरुद्ध नोनिया ने राजभाषा के कानून , व्यावहारिक और सामाजिक पक्ष पर विस्तृत प्रकाश डाला और उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को ज्ञान संभावित विषयों की जानकारी दी। समारोह का संचालन सहायक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने किया। कार्यशाला संपन्न होने के बाद मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया।
समारोह में विनोद कुमार , राम कुमार दुबे, सुजीत कुमार , सत्यनारायण सिंह, वीरेंद्र पांडेय, दुखन मांझी , के एन सिंह , शंकर समाई , बलदेव सिंह, ठाकुर प्रसाद, रंजीत कुमार निराला, प्रेमचंद महतो, जितेंद्र कुमार , दुबराज किंडो, रमेश रजक, एम डी मोहिउद्दीन, रामरतन टुड्डू, किशन विश्वकर्मा, सुमन कुमार, कुमुद कुमार कमल, विनोद कुमार , आनंद कुमार, धीरेंद्र कुमार सिन्हा, श्रीकांत मिश्रा, अक्षय कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे ।