नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार की देर रात 88 किलोग्राम सोना बरामद किया है। सोना बिस्कुट के रुप में था, जो कि एक नेपाली नंबर प्लेट की टाटा सफारी गाड़ी में रखा गया था। मामले में गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक चीनी नागरिक जो कि गाड़ी में मौजूद था वह भाग निकलने में सफल रहा।
पकड़े गये सोने की कीमत करीब 43 करोड़ रुपये बताई जा रही है। काठमांडू के रसुआ नाके पर तैनात पुलिस को सूचना मिली थी, कि सोने की एक बड़ी खेप सोनौली की तरफ जाने वाली है। जिस पर डीएसपी नागेंद्र उत्प्रेती के नेतृत्व में पुलिस टीम सोना की तलाश में जुट गई और एक जगह पार्क की गई सफारी वाहन से सोना बरामद कर लिया।
काठमांडू के प्रमुख एसएसपी दिवेश लोहनी ने बताया कि हिरासत में लिये गये चालक मनोज अधिकारी से पूछ़ताछ चल रही है। उसने बताया कि सोना चीनी नागरिकों का था। जिन्होंने उसकी गाड़ी को भारत- नेपाल की सोनौली सीमा तक के लिये रिजर्व किया था।