चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा शुक्रवार की पूर्वाहन यहां की इकाई 7 – 8 के सम्मेलन कक्ष में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान श्री सुनील कुमार पांडेय, मुख्य अभियंता परिचालन श्री देवब्रत दास सहित कई वरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित चिकित्सकों से सलाह ली एवं स्वास्थ्य जांच कराया। इस अवसर पर डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर कुणाल , डॉक्टर श्रवण, डॉक्टर मिहिर, डॉक्टर तजाउद्दीन, डॉक्टर परमवीर कुमार आदि ने कई गंभीर बीमारियों की उत्पत्ति और उसका इलाज के संबंध में विस्तृत जानकारी दी ।
कार्यक्रम के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने सभी चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को धन्यवाद दिया और प्रसन्नता व्यक्त की कि इन्होंने अपनी व्यस्ततम कार्यक्रम में भी समय निकालकर डीवीसी के कर्मियों के लिए कार्यक्रम संपन्न कराया। उन्होंने कहा कि डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की बीमारी से अधिकांश लोग ग्रसित हैं । चिकित्सकों के मार्गदर्शन और उनकी देखरेख से उनकी इस समस्या का समाधान आसानी से निकल सकता है और डीवीसी कर्मी तनावमुक्त होकर प्लांट संचालन में अपनी अहम योगदान दे सकते हैं ।
समारोह का संचालन सहायक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने किया। उप मुख्य अभियंता के के सिंह , संजय कुमार , मानवेंद्र प्रियदर्शी , सुजय भट्टाचार्जी, सुजीत कारक, आदि उपस्थित थे। उपर्युक्त चिकित्सकों ने हार्ट अटैक , मूत्र संबंधी एवं गुर्दा संबंधित गंभीर बीमारियों की विस्तृत जानकारी दी और देश और विदेश में इसके दुष्प्रभाव के संबंध में भी बताया । चिकित्सकों का मानना है कि बीमारी अंतिम मुकाम पर पहुंचने से पहले पकड़ में आ जाए तो उसका इलाज संभव है। इसलिए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए और चिकित्सकों के संपर्क में ही इलाज करानी चाहिए ।