बोकारो : प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की एक आमसभा रविवार, 4 दिसंबर को आयोजित होगी।
परिषद के महासचिव अविनाश कुमार झा ने बुधवार को बताया कि परिषद द्वारा संचालित सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी स्कूल परिसर में रविवार को दिन में 11 बजे से आयोजित होनेवाली इस आमसभा में वर्ष 2021-22 व वर्ष 2022-23 (सितम्बर 2022 तक) के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जायेगा साथ ही परिषद की गतिविधियों व भावी योजनाओं पर भी चर्चा की जायेगी। उन्होंने इस आमसभा में परिषद के सभी सदस्यों से आने का आग्रह किया है।