चंद्रपुरा । डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा और देसुन हॉस्पिटल कोलकाता के सौजन्य से आगामी 20 जनवरी को डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा में स्पेशल कार्डिक क्लिनिक एंड हेल्थ टॉक का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर संजीव कुमार पात्रा कार्डिक विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे ।
डीवीसी अस्पताल के चिकित्सक डॉ परमवीर कुमार ने आज यहां बताया कि देसुन हॉस्पिटल कोलकाता और डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा द्वारा उक्त तिथि को डीवीसी के अधिकारी , कर्मचारी, पेंशनर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल , स्थानीय आम नागरिक और इन सभी के उत्तराधिकारियों के कार्डिक (दिल) की जांच की जाएगी। इन्होंने लाभान्वित लोगों और उनके परिजनों से अपील किया है कि वह इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।